कोरबा ब्रेक// माइनिंग डिपार्टमेंट की बड़ी कार्रवाई… चोटिया कोल माइंस और बालको के बैचिंग प्लांट सील…अधिकारियो में हड़कंप

191

कोरबा।

माइनिंग डिपार्टमेंट की टीम ने आज बालको के चेक पोस्ट के समीप बने बैचिंग प्लांट और चोटिया कोल माइंस में ताला जड़ दिया है। अवैध निर्माण पर निगम की कार्रवाई के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

बता दें कि भारत एल्यूमिनियम कंपनी बालको को अपनी सेवाएं दे रही एसीसी इंडिया सुभाष इंडिया और एलएनटी प्रोजेक्ट नामक कंपनियों के प्लांट और चोटिया कोल माइंस पर खनिज विभाग के रायपुर की टीम ने आज ताला लगा दिया। 50 से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने बालको प्लांट पहुंचकर तीनों कंपनियों मैं जैसे ही ताला लगाया बालको प्लांट के भीतर हड़कंप मच गया। सूत्रों की माने तो बैच मिक्स प्लांट की कंपनियां नगर निगम से बिना अनुमति लिए कार्य कर रही थी। वही चोटिया कोल माइंस में भी नियमो को ताक पर रखकर उत्खनन करने की बात कही जा रही है।