कोरबा// तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी : मौकेस्थल पर एक कि मौत : दूसरा जूझ रहा जिंदगी और मौत से…देखे हादसे का वीडियो

312

तेज रफ्तार बाइक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में घुसी : मौकेस्थल पर एक कि मौत : दूसरा जूझ रहा जिंदगी और मौत से…

कोरबा।।


कटघोरा मुख्य मार्ग पर फिर हुआ खूनी हादसा , कल रात मोहनपुर टोल नाका के पास तेज रफ्तार बाइक सड़क पर खड़ी ट्रेलर वाहन में जा घुसी।

एक कि मौत-दूसरा जूझ रहा जिंदगी और मौत से.

इस हादसे में एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो जबकि दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।


हादसे का लाइव वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया हैं। हादसे के बाद पुलिस पहुंची मौके पर जांच में जुट गई है।