तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाईडर से टकराई : कार सवार दोनों युवतियों की मौत : साथी चालक गंभीर रूप से घायल….
कोरबा।।
जिले में मंगलवार दोपहर को हुए भीषण सड़क हादसे में दो युवतियों की मौत हो गई। युवतियां अपने दोस्तों के साथ मनाली घूमने गई थीं। बिलासपुर से घर लौटते समय ये हादसा हुआ। वहीं कार चालक गंभीर रूप से घायल है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, तेज रफ्तार कार ढलान पर ओवर स्पीड के कारण कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई। इस हादसे में कार सवार दो युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही चैतमा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायल चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।
पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी पुलिस के मुताबिक घटना नेशनल हाइवे स्थित डिस्पोजल फैक्ट्री के पास दोपहर करीब 3 बजे हुआ। हादसे में सियाज कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मामले की जांच जारी है।
मृतक युवतियों की पहचान मोनिका राठौर और दीक्षा राजवाड़े के रूप में हुई है। दोनों कोरबा के आईटीआई बालाजी मंदिर के पास स्थित ओम फ्लैट्स की निवासी थी। गंभीर रूप से घायल कार चालक की पहचान देवराज लांझेकर के रूप में की गई है, जिसके सीने और सर पर गंभीर चोटें आई हैं।
घटना के समय युवतियों का मित्र हिमांशु मोटर साइकिल से आ रहा था। उसने घटना की जानकारी परिवार तक पहुँचाई और अन्य मित्रों को भी घटनास्थल पर बुलाया।
जानकारी मिलते ही चैतमा चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे घटनास्थल पहुंचे और घायल युवती और चालक को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।
पुलिस ने बताया कि यह लोग मनाली से यात्रा कर लौट रहे थे। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर दुर्घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।