कोरबा// डी. ए. वी.जेंजरा में नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर V का समापन…

111

डी. ए. वी.जेंजरा में नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर V का समापन


कोरबा-कटघोरा।।


डी. ए. वी.जेंजरा में दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स क्लस्टर V का उत्साहपूर्ण अनुभवो के साथ समापन हुआ l इसमें 13 स्कूलों के लगभग 700 प्रतिभागियों ने विभिन्न खेलों में अदभुत प्रदर्शन किया l ग्रुप इवेंट्स अंडर 14 क्रिकेट में ( देवांश शुक्ला, कृष्णा पटेल,जय,उमंग, रेहान, रौनक,नैतिक, सृजल,हार्दिक,सौरभ ऋषभ कपीश, शौर्य)) एवं खो- खो की टीम( दीपेश, नैतिक , श्रेयांश, अमन आदि ) ने व ट्रैक एंड फील्ड्स में अंडर-19 में स्वप्निल टेकाम ने डिस्कस थ्रो एवं 100 मीटर रेस, मुस्कान राज ने 200 मीटर रेस में रोमांचित जीत हासिल कर स्वर्ण पदक डी. ए. वी. जेंजरा के नाम किया।

इसी क्रम में अंडर -17, में श्रुति कुमारी 400 मीटर रेस, ज्ञानेंद्र 800 मीटर रेस में रजत पदक प्राप्त किया व ज्ञानेंद्र ने लॉन्ग जंप, गौरव साहू ने 800 मीटर रेस,वीर यादव 200 मीटर रेस, आदित्य दास 1500 मीटर रेस, में कास्य पदक प्राप्त किया।

नेट बॉल में स्वप्निल,विश्वजीत,छत्रकांस,ज्ञानेंद्र, निखिल, आकाश,अथर्व, पुष्कर, यश,क़ुश,सत्यम,योगा में श्रद्धा, रेनू, अजीमा,आंचल, मेंमुना, चैस में मिली जायसवाल,भूमिका गुप्ता, हंसिका साहू,आयुषी निराला ये सभी चयनित प्रतिभागी जोनल लेवल में अपने दम- खम के साथ विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

विद्यालय की प्राचार्या(क्लस्टर-इंचार्ज)डॉ.राज रेखा शुक्ला ने सभी प्रतिभागियों के जीत तथा जोनल स्तर पर चयन हेतु अपने प्रेरणादायक वक्तव्यओं से बच्चों को प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दीं।