कोरबा// डी.ए.वी जेंजरा में नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर -V ) का आगाज…..

76

डी.ए.वी जेंजरा में नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर -V ) का आगाज…..

कोरबा-कटघोरा।।

डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा में दो दिवसीय नेशनल स्पोर्ट्स (क्लस्टर -V) 2024 – 25 का आयोजन डीएवी कालेज मैनेजिंग कमेटी, न्यू दिल्ली के तत्वाधान में एवं राज्य स्तरीय खेल प्रभारी, छत्तीसगढ़ जोन,श्री प्रशांत कुमार जी ( प्रादेशिक अधिकारी -डी. ए. वी. हुडको )के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। जिसकी सूचना विद्यालय की प्राचार्या एवं क्लस्टर -V प्रभारी डॉ राज रेखा शुक्ला ने दी है। इस अवसर पर तेरह स्कूल के लगभग 700 प्रतिभागी 30 खेलों में अपना दम ख़म दिखाएंगे। जिसके अंतर्गत 23. 08.2024 को ट्रैक एंड फील्ड व 24.8.2024 को ग्रुप इवेंटस खेल खेला जाएगा । सभी प्रतिभागियों को आगामी उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु क्लस्टर प्रभारी ने शुभकामनाएं प्रेषित की है।