कोरबा// डी. ए. वी. जेंजरा की छात्रा अश्लेषा ने किया नीट परीक्षा उत्तीर्ण…

184

डी. ए. वी. जेंजरा की छात्रा अश्लेषा ने किया नीट परीक्षा उत्तीर्ण


कोरबा।।

विगत महीने जून -2024 मे नीट परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जिसमें डी. ए. वी.जेंजरा की छात्रा अश्लेषा पोरते ने अपने प्रथम प्रयास में ही परीक्षा पास कर पूरे छत्तीसगढ़ में एस. टी. वर्ग मे 37 वां रैंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रोशन कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया l यह डी. ए. वी. जेंजरा के लिए बहुत ही हर्ष का विषय है। अश्लेषा पोरते ने नीट परीक्षा पास कर रायपुर के पंडित जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में प्रवेश लिया है।

उनकी इस सफलता से उनका विद्यालय,उनके पिताजी श्री राम कुमार वर्मा जो पेशे से एक इंजीनियर है स्वयं को बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे हैंl अश्लेषा पोरते ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय,गुरुजनों तथा परिवार वालों को देती है उनका मानना है कि नीट की परीक्षा की तैयारी का आधार उनके विद्यालय की प्राचार्या डॉ.राज रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अपने गुरु जनों के दिशा निर्देश में ही उन्होंने विद्यालय में ही तैयार कर लिया था l 12वीं की परीक्षा के बाद ही वह नीट परीक्षा की तैयारी में जूट गई तथा अपने प्रथम प्रयास में ही उन्होंने सफलता प्राप्त कर ली।