10 वर्षीय बच्चे की फांसी से लटकते मिली लाश : हत्या या आत्महत्या : जांच में जुटी पुलिस…
कोरबा।।
कोतवाली थाना अंतर्गत राताखार, वार्ड नंबर 4 निवासी रोशन साहू, उम्र लगभग – 10 वर्ष का शव फांसी के फंदे से लटकते हुए मिला है। राताखार स्थित खाली प्लॉट में अशोक के पेड़ पर नायलॉन की रस्सी के सहारे फांसी के फंदे पर वह लटका हुआ मिला है। पास में उसका घर है और खाना खाने के बाद दोपहर करीब 2:30 बजे वह घर से निकला और कुछ देर बाद इस घटना की खबर मिली। मृतक के परिजन ने हत्या कर लटका देने का आरोप लगाया है।
सूचना बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई कर शव को अस्पताल भिजवाया गया।पुलिस मामले की जांच कर रही है ।