कोरबा कुसमुंडा मार्ग पर निर्माण कार्य चलने के साथ इसकी बदहाली के कारण लोग परेशान हैं। सड़क में बड़े बड़े गड्ढे बन गए। बरसात के कारण कीचड़ों का जमाव हो गया हैं। आये दिन इस सड़क में दुर्घटना होती रहती हैं। हर रोज सड़क की खस्ताहाल के कारण जाम की स्थिति बनी रहती हैं। सड़क से लगे बस्तियों के लोगो को हर रोज समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं।
इसी समस्याओं को देखते हुए आज हिंदू क्रांति सेना के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रशासन को इस बारे में ज्ञापन सौंपा।
राहुल चौधरी ने मांग की है कि जल्द ही निर्माण कार्य की गति को बेहतर करने के साथ रास्ते की बदहाली दूर की जाए जाए। ऐसा नहीं होने पर आगामी दिनों में हमारा संगठन उग्र आंदोलन करेगा ।