कोरबा-कटघोरा// लोक तंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु रैली व छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला

69

लोक तंत्र के महापर्व को सफल बनाने हेतु रैली व छात्रों ने बनाई मानव श्रृंखला

कोरबा।।


डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जेंजरा के विद्यार्थियों ने लोक तंत्र के महा पर्व को सफल बनाने व युवा वर्ग ,बुजुर्गो और महिलाओं को मतदान में बढ़ चढ़ कर भाग लेने व अपने अमूल्य मत के मोल को पहचानने के लिए विद्यालय की प्राचार्या डॉ राज रेखा शुक्ला के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान की रैली बस स्टैंड से कटघोरा चौक तक निकली गयी ।

जिसमें कक्षा 9 वी से 12 वी के लगभग 100 छात्र छात्राओं ने भाग लिया साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया ।

वहीं मानव श्रृंखला बनाकर लोगो को मतदान के महत्व को बताया और यह संदेश दिया कि शत प्रतिशत मतदान से ही हम एक योग्य नेता का चुनाव कर सकते हैं और एक सशक्त व मजबूत लोक तंत्र का गठन कर सकते हैं ।

-: इसी तारतम्य में कक्षा 7वी से 12वी के छात्रों ने सायकल रैली निकाल कर लोगो को मतदान देने के लिए जागरूक किया। साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे- रंगोली, चित्रकला , निबंध ,वाद विवाद आदि का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की प्राचार्या व समस्त शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं की भूमिका अहम रही।