डी.ए.वीं. जेंजरा में गणतंत्र महाकुंभ का आयोजन…
कोरबा-कटघोरा।।
आधुनिकता की भाग दौड़ से भरी दुनिया में कुछ ही आयोजनों में इतनी शक्ति होती है कि, वह लाखों लोगों को अमृतपान करा सके, इसी तर्ज़ पर गणतंत्र दिवस का पर्व डी ए वीं महाकुम्भ 2025 जेंजरा में मनाया गया l ध्वजारोहण के साथ परेड को सलामी देते हुए पूरा विद्यालय प्रांगण कदमताल से गूंज उठा ।
विद्यालय की प्राचार्या डॉ. राजरेखा शुक्ला ने ध्वजारोहण के बाद अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में कहा कि विविधता में एकता ही हमारी शक्ति है, विरासत है, संस्कृति है, आत्मा है l अतः हमारी प्रगति तभी संभव है जब हम अपनी परंपरा को अपनाएंगे l
कार्यक्रम का शुभारंभ नन्हे मुन्नो द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा, तिरंगे के रंग में रंगा ड्रील,महाराष्ट्र के लोक नृत्य की छठा बिखेरता हुआ लेज़ीम व्यायाम, ओजस्वी वक्तव्य तथा “एक दिन शहादत के नाम” देशभक्ति पंक्तियों ने सभी को भाव विभोर कर दिया ।
इसी तारतम्य में डी ए वीं महाकुम्भ की शुरुवात योग-ध्यान द्वारा शारीरिक व मानसिक संतुलन को दर्शाते हुए,नन्हे सितारों ने सरल, सहज व उत्तम व्यवहार के लिए शाकाहार पर बल दियाl साधु सन्यासी,साध्वी के योग तप, त्रिवेणी संगम,गंगा आरती,अघोरीयों के आक्रमक तांडव नृत्य ने, पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया l विदेशियों द्वारा भारत की संस्कृति को आत्मसात करते हुए,नेता, अभिनेताओं का प्रतिकात्मक रूप दिखाया गया l चारो वेदों की महिमा का गुणगान और वेदों की ओर लौटो का सन्देश सभी के मन मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ गया l इन सभी सूत्रों को जोड़ने की कड़ी एवं समाज का दर्पण पत्रकार बंधुओ का मुस्तदी से जानकारियां एकत्रित करना रोमांचकारी अनुभव रहा ।
इस गणतंत्र महाकुंभ में अनेकता को एकता के सूत्र में पिरोते हुए देशवासियों,विदेशियों,अभिभावक गण, छात्र-छात्राओं एवं समस्त विद्यालय परिवार ने आस्था की डुबकी लगाई ।