कोरबा-कटघोरा// आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, कटघोरा में त्री-दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव संपन्न

256

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, कटघोरा में त्री-दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव संपन्न…



कोरबा-कटघोरा।।

आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, कटघोरा में 2, 3 और 4 जनवरी को त्री-दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव हर्षोल्लास और नई ऊर्जा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीएमओ कटघोरा, डॉ. रंजना तिर्की थीं, जिन्होंने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों में अद्वितीय उत्साह और उमंग देखने को मिला। विद्यालय के प्रेसिडेंट श्री रतन मित्तल की विशेष उपस्थिति में खेलकूद गतिविधियों का गरिमामय आयोजन किया गया।

खेल भावना और सहयोग का परिचय:
विद्यालय की प्रचार्या, डॉ. सरोज मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना के महत्व को समझाया और मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए बच्चों को प्रेरणादायक संदेश दिया। उन्होंने कहा, “खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल सिखाने का भी एक सशक्त माध्यम है।”

मुख्य अतिथि डॉ. रंजना तिर्की ने बच्चों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि खेल, शिक्षा के साथ संतुलन बनाए रखने का एक महत्वपूर्ण साधन हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के एच .एम. श्री जे.पी. जायसवाल, पीटीआई श्री अंकित प्रजापति, और समस्त शिक्षकों ने अपना पूरा सहयोग दिया। खेलकूद में न केवल बच्चों, बल्कि शिक्षकों ने भी पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

कार्यक्रम की विशेषताएं:
त्रि-दिवसीय उत्सव में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें दौड़, कबड्डी, लंबी कूद, बैडमिंटन, खो-खो ,बेसबॉल, कैरम, चैस, क्रिकेटऔर वॉलीबॉल जैसे खेल शामिल थे। विजेताओं को विद्यालय प्रशासन द्वारा आगामी शनिवार को पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

समापन:
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सभी अतिथियों, शिक्षकों, और छात्रों का उत्सव को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया गया। यह खेल उत्सव बच्चों के जीवन में प्रेरणा, ऊर्जा, और नई उम्मीदें जगाने में पूरी तरह सफल रहा।