कोरबा: ASI की हत्या मामले पर पुलिस ने झोंकी पूरी ताकत…हर एंगल से हत्यारों की तलाश जारी..जल्द ही हो सकते हैं शातिर हत्यारे सलाखों के पीछे

95

कोरबा:

ASI की हत्या को लेकर कोरबा पुलिस ने हत्यारो को पकड़ने पूरी ताकत लगा दी है।पुलिस हत्या से जुड़े हर एंगल को खंगाल रही है,लगातार संदेही लोगो से पूछताछ की जा रही है।इस बीच डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई थी लेकिन घटना के 24 घण्टे बाद भी पुलिस के हाथ कुछ खास नही लगा है।इस पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने बड़ी कार्यवाही करते हुए बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन को लाइन अटैच कर दिया गया है,वही निरीक्षक अभय सिंह बैस को बांगो का प्रभार दिया गया है।



जिला कोरबा के ग्रामीण अंचल अंतर्गत थाना बांगो में पदस्थ ASI नरेन्द्र सिंह परिहार की बीते गुरुवार को मध्यरात्रि के दौरान शातिर अज्ञात लोगो द्वारा हत्या कर दी गई थी,हत्यारे ASI की हत्या के मकशद से हथियारों के साथ आये थे जो अपने मंसूबों में कामयाब भी हो गए,इन्होंने दर्दनाक तरीके से ASI की हत्या कर दी थी।बताया जाता है कि जिस जगह ASI की हत्या हुई वह पुलिस आवासीय परिसर था इसी परिसर में ASI नरेंद्र सिंह परिहार का क्वार्टर था जहां नरेंद्र सिंह अपनी ड्यूटी कर आराम करने गया था जो थाने से महज कुछ कदमो की दूरी पर ही है।

इस बीच जब हत्यारे घटना को अंजाम दे रहे थे तो किसी को भनक तक नही लगी,इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बांगो पुलिस अपने कार्यो में कितनी मुस्तैद थी,जब इस इलाके में पुलिस कर्मी ही सुरक्षित नही तो वहाँ आमआदमी की क्या बिसात होगी इसे सहर्ष ही समझा जा सकता है।बहरहाल जिले के तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण ने इस पूरे मामले पर तत्काल संज्ञान लेते हुए हत्यारों को जल्द पकड़ने कड़े निर्देश जारी किए हैं वही बांगो थाना प्रभारी नवीन देवांगन को लाइन अटैक कर दिया गया है तथा निरीक्षक अभय सिंह बैस को प्रभार दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन में बनी पुलिस टीम ASI की हत्या मामले पर सरगर्मी से तलाश कर रही है।इस हत्या से जुड़े हर एंगल को खंगाला जा रहा है,लोगो से पूछताछ की जा रही है।इस बीच फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है,लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कुछ खास नही लगा है।कयास लगाए जा रहे हैं कि हत्यारे जितने भी शातिर हो जल्द ही पुलिस के हाथ लग जाएंगे।

इस पूरे हत्याकांड में कितने लोग शामिल हैं और हत्यारे स्थानीय है या बाहरी यह तो कह पाना मुश्किल है लेकिन जिस तरह से ASI की हत्या को अंजाम दिया गया है उससे प्रतीत होता है ASI की कोई बात हत्यारो को नागवार गुजरी होगी जो हत्यारो ने पुलिस आवासीय परिसर में जाकर पुलिस वाले कि ही हत्या कर डाली…इस तरह के वाक्ये अक्सर फिल्मों में देखे जाते हैं जहां इस तरह के सीन दिखाए जाते है जिनका वास्तविकता में कोई संबंध नही होता है।लेकिन बांगो में हुए इस पुलिस हत्याकांड ने इसे चरितार्थ कर दिया है आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी..? जो एक पुलिस कर्मी की इस तरह दर्दनाक हत्या कर दी गई,और हत्यारों ने एक बार भी इसके अंजाम के बारे मे नही सोचा..!

वही अगर ASI नरेंद्र सिंह परिहार की बात करे तो ये पुलिस विभाग में बेहद सरल व व्यवहारिक इंसानों के तौर पर जाने जाते थे।ये अपनी ड्यूटी भी बेहद ईमानदारी से निभाते थे जो नशा से कोसो दूर रहते थे ,अब ऐसे पुलिस वाले कि निर्ममतापूर्वक हत्या होना हर किसी को झकझोर सकता है।अब यह तो हत्यारो की गिरफ्तारी बाद ही स्पष्ट हो पायेगा आखिर इस हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी? बहरहाल पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी है जल्द ही हत्यारे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।