कुख्यात कबाड़ी विजय साहू के सहयोगी कबाड़ व्यवसायी चोरी के सामनों के साथ गिरफ्तार

388

कटघोरा/
पिछले कई महीनों से क्षेत्र में कबाड़ के व्यवसाय से जुड़े कुख्यात कबाड़ी विजय साहू के सहयोगी कबाड़ी को कटघोरा पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में छापेमारी कर छुरी निवासी कबाड़ी जो कि क्षेत्र के कुख्यात कबाड़ी विजय साहू के सहयोगी कबाड़ी के व्यवसाय से जुड़े हैं को गुरूवार की दोपहर चोरी के सामनो के साथ गिरफ्तार किया गया है।


पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को बिजली ठेकेदार द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराया गया था कि उनके द्वारा विद्युत कार्य के लिए मंगाए गए सामनों की चोरी हो गई है। जिस पर कटघोरा पुलिस ने संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के विशेष मार्गदर्शन में कटघोरा थाना प्रभारी अश्वनी राठौर ने अपने मातहतों के साथ क्षेत्र में सिपाही संदीप पाण्डेय को लेकर खोजबीन किया गया।

इस दौरान उन्हें मुखबीरों के माध्यम से सूचना मिली कि छुरी स्थित मकान में चोरी गए विद्युत समान है। जिस पर पुलिस ने तत्काल उक्त स्थान पर दबिश देकर छानबीन किया जहां पर विद्युत कार्य में उपयोग होने वाले समान सहित अन्य सामानों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बताया जाता है उक्त गिरफ्तार आरोपी क्षेत्र के कुख्यात कबाड़ी विजय साहू के सहयोगी हैं। इस धरपकड़ कार्यवाही में विशेष रूप से सिपाही संदीप पाण्डेय सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सहयोग सराहनीय रहा।