मध्य प्रदेश में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास में थल सेना के दो कर्मियों की मौत

31

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश के बबीना में ‘फील्ड फायरिंग’ अभ्यास के दौरान एक टैंक का बैरल फट जाने के कारण थल सेना के दो जवानों की मृत्यु हो गई। इस घटना में एक जवान के घायल होने की खबर है।.

दरअसल मिली जानकरी के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया, ‘6 अक्तूबर को बबीना फील्ड फायरिंग रेंज में वार्षिक गोलीबारी के दौरान, एक टैंक का बैरल फट गया। तीन कर्मियों का एक दल उस टैंक का संचालन कर रहा था। तीनों सदस्यों को तत्काल सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां कमांडर और गनर की जलने के कारण मौत हो गई। चालक का इलाज चल रहा है।