तुनिशा सुसाइड केस : BJP नेता राम कदम का बयान, कहा- लव जिहाद का मामला निकला तो…

31

नई दिल्ली : टीवी सीरियल अलीबाबा की अभिनेत्री तुनिशा शर्मा ने बीते दिन टीवी सेट पर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस ने उनको को-स्टार शीजान खान को गिरफ्तार कर लिया है।

तुनिशा शर्मा के सुसाइड मामले पर अब भाजपा के नेता राम कदम ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने अपने बयान में एक्ट्रेस के सुसाइड पर कहा कि तुनिशा शर्मा के परिवार को न्याय मिलेगा और अगर यह लव जिहाद का मामला है तो उसकी जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि इसके पीछे कौन से संगठन हैं और षड्यंत्रकारी लोग कौन हैं। इसकी भी तहकीकात की जाएगी।

वहीँ अदालत ने शीजान खान को चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

तुनिशा शर्मा की मौत के बाद आज अभिनेत्री का अंतिम संस्कार होना था, लेकिन अब खबर सामने आ रही है कि, एक्ट्रेस का आज यानी 25 दिसंबर 2022 को अंतिम संस्कार नहीं होगा। जानकारी के मुताबिक, आज सुबह तुनिशा की बॉडी फैमिली को दी जानी थी और फिर शाम को 4 से 4.30 के बीच अंतिम संस्कार होना था, हालांकि अब कहा जा रहा है कि, आज उनका अंतिम संस्कार नहीं होगा। बीती रात को उनका पोस्टमार्टम भी हुआ है, जिसकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है।

पुलिस ने प्रेग्नेंसी की बात को खारिज कर दिया है। तुनिषा के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले हैं। मौत की वजह फांसी से दम घुटना बताया जा रहा है। तुनिषा ने आखिरी बार यानी मौत के 24 घंटे पहले जिन लोगों से फोन पर या फिर सेट पर बातचीत की, सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम में ये सामने आया है कि फांसी लगाने की वजह से तुनिषा की मौत हुई है। अभिनेत्री का विसरा प्रीजर्व कर लिया गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि क्या कोई फाउल प्ले था या नहीं।