तुनिषा शर्मा सुसाइड केस : बॉयफ्रेंड शीजान खान का खुलासा, अलग धर्म की वजह से हुआ ब्रेकअप

37

नई दिल्ली : तुनिषा शर्मा केस  की जांच में मुंबई पुलिस  जुटी हुई है. इस बीच, इस मामले में गिरफ्तार एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के को-एक्टर शीजान मोहम्मद खान  ने पुलिस की पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है. जैसा कि आप जानते हैं कि दोनों एक रिश्ते में थे, लेकिन हाल ही में इस रिश्ते से एक्टर शीजान ने दूरी बना ली थी और इसी के बाद से ही तुनिषा लगातार परेशान रह रही थी और तुनिषा के परिवार ने बताया है कि शीजान ने तुनिषा से उसकी मौत के करीब 15 दिन पहले ब्रेकअप किया था. बीते 16 दिसंबर को इसी वजह से तुनिषा को एंजायटी अटैक भी आ गया था. फिर तुनिषा को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था. अस्पताल में तुनिषा ने अपनी मां को बताया था कि शीजान ने उसको धोखा दिया है.

बेरला में माता बिंदेश्वरी देवी के नाम पर होगा मातृ शिशु अस्पताल

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी शीजान ने पुलिस को पूछताछ में बताया की आत्महत्या करने से कुछ दिनों पहले ही हाली में तुनिषा ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी लेकिन उस समय शीजान ने उसे बचा लिया और इस के बारे में तुनिषा के मां को शीजान ने बताया की इसका खास ध्यान रखो.

तुनिषा केस में आरोपी शीजान मोहम्मद खान ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि दोनों अलग-अलग धर्म से संबंध रखते थे और उनकी उम्र में बड़ा अंतर था. इसी वजह से शीजान ने तुनिषा शर्मा से ब्रेकअप कर लिया. हालांकि पुलिस शीजान के इस बयान से पूरी तरह से सहमत नहीं है. वहीं पुलिस ने ये भी कहा है कि शीजान का परिवार भी धोखाधड़ी में शामिल है और साथ ही एक्टर के कई सारी लड़कियों के साथ रिश्ते थे.

श्रीकृष्ण जन्मभूमि : कोर्ट ने विवादित स्थल के सर्वे का दिया आदेश, कहा- 20 जनवरी तक सौंपनी होगी रिपोर्ट

वनिता शर्मा( तुनिषा शर्मा की मां) ने आरोपी शीजान की मां से भी संपर्क किया था की आखिर आगर तुनिषा के साथ ऐसा करना था तो उसके जिंदगी में क्यों आया, तब आरोपी शीजान की मां ने कहा की में इसमें में क्या बोलूं, दोनो ने खुद फैसला लिया था एक साथ आने का और अब ऐसा क्या हुआ वो शीजन ही बता सकता है. इसके साथ ही तुनिषा की मां ने आरोपी शीजान से कई बार संपर्क किया और कहा की आखिर उसे अगर धोखा देना था तब उसके साथ संपर्क में क्यों आया, मेरी बेटी की जिंदगी खराब कर दी.

तुनिषा शर्मा की मां ने कहा की मेरी बेटी तो अब मेरे बीच नही रही, मैंने उसे खो दिया. तुनिषा की मां का कहना है की आरोपी शीजान को कड़ी से कड़ी सजा मिले मेरी यही मांग है, पुलिस पर मुझे पूरा भरोशा है वो अपनी जांच ठीक से करेगी और अभी तक तो कर रही है.