मुंगेली 23 सितम्बर 2022 : जिले में कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु आवासीय कोचिंग क्लास जिला लाईवलीहुड कालेज जमकोर में प्रारंभ हो गई है। कोचिंग हेतु 02 हजार से अधिक बच्चों का टेस्ट लिया गया। टेस्ट के माध्यम से जो बच्चे टाप स्थान हासिल किए हैं, उन बच्चों को ही प्रवेश दिया गया है। कलेक्टर राहुल देव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप जिले के बच्चों को मेडिकल एवं इंजीनयरिंग के क्षेत्र में आगे लाने का सतत प्रयास किया जा रहा है।
इसी कड़ी में कक्षा 11वीं और 12वीं में अध्ययनरत बच्चों के लिए जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु आवासीय कोचिंग क्लास जिला लाईवलीहुड काॅलेज जमकोर में प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि संसाधन एंव आर्थिक समस्या की वजह से कई होनहार बच्चे मेडिकल एवं इंजीनयरिंग के क्षेत्र में नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे विद्यार्थियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा कोचिंग की शुरूआत की गई है। कोचिंग के लिए चयनित बच्चों को एक्सपर्ट टीचर द्वारा प्रशिक्षण दी जाएगी।
उन्होंने चयनित बच्चों को शुभकामना देते हुए उम्मीद जताई है कि जिले से अधिक से अधिक बच्चों का चयन मेडिकल एवं इंजीनयरिंग के क्षेत्र में होगा और अपने परिवार के साथ समाज, राज्य और देश का नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और बच्चों को अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, जिला शिक्षा अधिकारी सतीष पाण्डेय सहित जेईई और नीट प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु आवासीय कोचिंग के लिए चयनित बच्चे उपस्थित थे।