बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। वो अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाकर लौट रहा था। तभी रास्ते में ट्रक ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद युवक की मौत के पहले का वीडियो सामने आया है। उसमें वो कह रहा है कि ठंड के कारण नहाया नहीं हूं। मगर मेरा मन साफ है। हादसा पलारी थाना क्षेत्र में हुआ है।
हाईवा की टक्कर से एक्टिवा सवार की मौत:अनियंत्रित वाहन से टकराकर पहिए के नीचे दब गया अधेड़
मिली जानकारी के मुताबिक, भिलाई के खुर्सीपार थाना क्षेत्र में रहने वाले संजय वर्मा,सागर निर्मलकर, जितेंद्र कुमार साहू, मोहित निर्मलकर ,पवन, भासु निर्मलकर राज कौशले, हेमंत विश्वकर्मा पिकनिक मनाने के लिए सोमवार सुबह महासमुंद के बसना इलाके में गए थे। यहां इन्होंने दिनभर मस्ती की। इसके बाद सिरपुर घूमने के बाद बलौदाबाजार के गिरौदपुरी में मंगलवार को दर्शन करने पहुंचे थे।
बताया गया कि यहां इन्होंने गिरौदपुरी में दर्शन किया। सभी दोस्तों ने जमकर मस्ती की। फिर वापस वहां से लौटकर घर जाने निकले थे। आठों दोस्त 3 अलग-अलग बाइक में थे। दो बाइक में कुछ दोस्त आगे निकल गए थे। वही हेमंत अपने दो दोस्तों के साथ तीसरी बाइक में था। वह खुद बाइक चल रहा था। हेमंत बाइक से अभी कुसमी के पास दोपहर 3.30 बजे के आस-पास पहुंचा था। उसी दौरान ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी और ट्रक चालक गाड़ी लेकर भाग निकला था।