बरला (अलीगढ़ ) : क्षेत्र के गांव नगला कस्साब में दूसरे धर्म के युवक से शादी की जिद पर अड़ी 16 साल की बेटी को उसी के पिता ने कनपटी पर गोली दागकर मार डाला। इसके बाद उसने खुद थाने पहुंचकर पुलिस को वारदात की जानकारी दी। पुलिस ने ग्राम प्रधान पति की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को जेल भेज दिया है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार नगला कस्साब के 70 वर्षीय किसान के आठ बच्चे हैं। सबसे छोटी 16 वर्षीय बेटी डेढ़ माह पूर्व परिवार के विरोध के बावजूद पड़ोस के ही दूसरे धर्म के युवक संग चली गई थी। किसी तरह प्रयास कर परिवार बेटी को वापस ले आया। मामले में गांव पंचायत भी बैठी थी। दोनों को अपने अपने परिवार के साथ जाने का फैसला सुनाया गया। यह भी तय किया गया कि दोनों एक दूसरे से दूरी रखेंगे और परिवार भी इन पर ध्यान देंगे।
मगर बेटी दूसरे धर्म के युवक संग प्रेम विवाह की जिद पर अड़ी रही। इसे लेकर घर में पिछले कई दिन से विवाद चल रहा था। बृहस्पतिवार रात इसी विवाद के दौरान अपना आपा खो बैठे पिता ने बेटी को गोली चलाकर मार डाला। खबर पर इंस्पेक्टर बरला के अलावा सीओ भी मौके पर पहुंचे। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
इस प्रकरण में ग्राम प्रधान पति दिनेश कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है जिसके आधार पर आरोपी पिता को जेल भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव रिश्तेदारों को सौंपा गया
-अभय कुमार पांडेय, सीओ बरला
इस घटना में पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि गोली बेटी को कनपटी से सटाकर मारी गई है। पुलिस को भी थाने में आरोपी ने तमंचा बरामद कराया था। जांच में यह भी पाया कि एक ही गोली में मौके पर ही बेटी की मौत हो गई।
पंचायती फैसले के बाद भी चोरी छिपे मिलने लगे थे दोनों
इस घटना की जांच में पुलिस ने पाया कि दोनों जब गांव छोड़कर गए तो परिवारों ने इन्हें किसी तरह वापस गांव बुलाया। पंचायत में सहमति बनी कि दोनों दूर रहेंगे। परिवारों ने इन पर बंदिश लगाईं। मगर ये चोरी छिपे मिलने लगे थे। जब यह भनक गांव व परिवार को लगी तो पिता ने इसे अपनी बेइज्जती मानते हुए बेटी को रोकने का प्रयास किया। मगर बेटी जिद पर अड़ गई। बस इसी गुस्से में पिता ने वारदात को अंजाम दे डाला।