- स्वास्थ्य मंत्री के बयान पर पूर्व मंत्री ने दी प्रतिक्रिया
रायपुर : प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान से घमासान मच गया है। उनके बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व मंत्री व भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कह कि टीएस सिंह देव पहले भी अपने एक मंत्री पद से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने यह इस्तीफा देते हुए खेद जताया था कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश के 8 लाख से भी अधिक लोगों को व प्रधानमंत्री आवास नहीं दिला सके। आज उनका यह बयान बहुत सारे हेतु लेकर हमारे आमने आया है।
उनका यह बयान छत्तीसगढ़ के विकास को रोकेगा, सत्ता के संघर्ष को तेज करेगा। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के खिलाफ बाहरी विरोध के साथ-साथ अब आंतरिक विरोध का भी तेज हो गया है। मुख्यमंत्री को अब एक पल भी इस कुर्सी पर बैठने का कोई अधिकार नहीं है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि, उनके शासनकाल में छत्तीसगढ़ विकास से मरहूम हो गया है, पूरे प्रदेश का विकास अवरुद्ध हो गया है।
उन्होंने कहा- “सरकार में दूसरे नंबर पर बैठा मंत्री जब इस प्रकार के बयान दें तो वह बयान प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में अस्थिरता पैदा करता है। साथ ही इससे विकास कार्य भी प्रभावित होंगे। मैं तो यह कहूंगा कि टीएस सिंह देव आप चुनाव का इंतजार भी क्यों करेंगे आप राजघराने एवं ठाकुर परिवार से आते हैं, आप अपना निर्णय अभी लें।
भूपेश बघेल की सरकार, टी एस सिंह देव के बनाए हुए जन घोषणा पत्र की जिस तरह से धज्जियां उड़ा रही है; यह छत्तीसगढ़ के अपमान के साथ-साथ टी एस सिंह देव का भी अपमान है। इसलिए उन्हें यह निर्णय जल्द से जल्द देना चाहिए।”