पालक्काड (केरल) : केरल के पालक्काड जिले के वडक्कांचेरि में एक निजी पर्यटक बस और केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (केएसआरटीसी) की बस के बीच टक्कर होने से पांच छात्रों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।.
वडक्कांचेरि थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ।.