राजनांदगांव :जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला 18 मार्च को

22

राजनांदगांव 17 मार्च 2023 : आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 मार्च 2023 को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक लोहाणा महाजन बाड़ी स्टेशन रोड राजनांदगांव में एक दिवसीय जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जाएगा।

शिविर के शुभारंभ अवसर पर महापौर हेमा देशमुख, उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य अल्पसंख्यक आयोग हफीज खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। मेले में आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा पद्धतियों द्वारा समस्त रोगों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार, खून की कमी, शरीर व हाथ-पैरों में दर्द, पेट संबंधी समस्या, चर्मरोग, कमजोरी तथा विशेष रूप से महिलाओं व बच्चों को होने वाले समस्त रोगों का नि:शुल्क चिकित्सा और औषधियों का वितरण किया जाएगा।

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकान्त शर्मा ने नागरिकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर शिविर का लाभ लेने की अपील की है।