रायपुर : जामा मस्जिद हलवाई लाइन रायपुर के मुतवल्ली पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हुई है। पांच दावेदारों ने नामांकन फार्म खरीदकर चुनावी मैदान में है। 16 सितंबर से नामांकन फार्म की बिक्री और जमा होने लगा है। शुक्रवार को जामा मस्जिद हलवाई लाइन में नामांकन पत्र वितरण का कार्य किया गया। पांचों उम्मीदवारों ने एडहॉक कमेटी के समक्ष 20-20 हजार रुपए जमा कर नामांकन पत्र प्राप्त किए।
नामांकन दाखिल करने की अतिम तिथि 19 सितंबर को शाम 5 बजे तक है। पहले दिन जिन पांच लोगों ने नामांकन पत्र लिया उनमें मो गुलाम अशरफ (कलीम) मौदहापारा, अब्दुल फहीम रहमनिया चौक, गुलाम शकील रजा दीनदयाल उपाध्याय नगर, रिजवान हमजा राजातालाब, हसीब कुरेशी सोनू स्टेशन रोड शामिल हैं। इस दौरान एडहॉक कमेटी के संयोजक शोएब खान, उप पुलिस अधीक्षक फरहान कुरैशी आदि मौजूद थे।