रायपुर : राजधानी रायपुर शहर के न्यू चंगोराभाटा क्षेत्र में शीघ्र छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का निर्माण एवं विकास कार्य किया जायेगा.
नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने आज निगम सभापति प्रमोद दुबे, निगम जोन क्रमांक 5 के जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव, भक्त माता कर्मा वार्ड नम्बर 67 के वार्ड पार्षद उत्तम साहू, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे एवं वार्ड निवासी गणमान्यजनों, महिलाओं, नवयुवकों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के मध्य फल फोड़कर एवं कुदाल चलाकर शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन के नवीन विकास एवं निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया एवं सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को शीघ्र कार्य को राज्य शासन के निर्देशानुसार सतत मॉनिटरिंग करते हुए तय समयसीमा में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर पूर्ण करवाने के निर्देश दिये. महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजधानी रायपुर शहर सहित सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य में निरन्तर बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैँ..
मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना में एमएमयू के माध्यम से स्लम बस्तियों में नागरिकों को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना एवं धन्वंतरि मेडिकल स्टोर्स खोलकर नागरिकों को 72 प्रतिशत तक की विशेष छूट के साथ नागरिकों को दवाइयां लगातार उपलब्ध करवाना इसके शानदार उदाहरण हैँ.
इस अवसर पर वार्ड पार्षद उत्तम साहू ने समस्त वार्डवासियों की ओर से महापौर एजाज ढेबर सभापति प्रमोद दुबे एवं जोन क्रमांक 5 के जोन अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव को वार्ड क्रमांक 67 के न्यू चंगोराभाटा में शीघ्र नागरिकों हेतु नवीन शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भवन का निर्माण एवं विकास करवाने कार्य का भूमिपूजन करने हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया.