अभिनेता सलमान खान को मारने लॉरेंस ब‍िश्‍नोई गैंग का प्‍लान B

65

मुंबई : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के निशाने पर हैं. खबरें हैं कि सिद्धू मूसेवाला का मर्डर करने से पहले सलमान खान को जान से मारने की योजना तैयार की थी. अब लॉरेंस बिश्नाई गिरोह द्वारा सलमान को मारने के लिए तैयार किया गया प्लान बी का खुलासा हुआ है जिसमें सलमान को जान से मारने का प्लान किस तरह तैयार किया गया और कौन लोग इसमें शामिल थे, इसका पूरा जिक्र किया गया है.

यह भी पढ़ें :-10 वी की छात्रा घर में फांसी से लटकी मिली : खेत से मां लौटी तो चला पता; ख़ुदकुशी का कारण अभी स्पष्ट नहीं.

दरअसल न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, इस पूरे प्लान को लीड करने की जिम्मेदारी गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिस्नोई गैंग के शूटर कपिल पंडित के पास थी. कपिल पंडित को हाल ही में भारत-नेपाल सीमा के पास से गिरफ्तार किया गया था. मुंबई के वाजले इलाके के पनवेल में एक किराए के कमरे से कपिल पंडित, संतोष जाधव और एक दो अन्य शूटर रूके थे. सलमान के फॉर्म हाउस के रास्ते में लॉरेंस बिश्नोई के शूटरों ने कमरा किराए पर लिया था और यहां करीब डेढ़ महीने तक रहे. लॉरेंस के इन सभी शूटरों के पास छोटे हथियार, पिस्टल और कारतूस थे. वही आपको बता दें कि सलमान खान का फॉर्महाउस पनवेल में है.

रिपोर्ट के अनुसार, शूटर्स ने यह भी पता लगाया था कि जब से सलमान खान का नाम हिट एंड रन मामले में सामने आया है, तब से उनकी कार की रफ्तार धीमी रहती है. उन लोगों ने यह भी पता किया था कि सलमान खान जब भी पनवेल के फॉर्म हाउस में आते हैं तो उनके साथ ज्यादातर पीएसओ शेरा मौजूद रहते हैं.

यह भी पढ़ें :-विनेश फोगाट बनी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला

रिपोर्ट में कहा गया है कि, लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स ने सलमान खान के फॉर्म हाउस के सुरक्षा गार्ड्स से खुद को सुपरस्टार का फैन बताते हुए दोस्ती कर ली थी. ताकि वो सलमान खान की हर हरकत की पूरी जानकारी ले सकें. दावा किया जा रहा है कि उस दौरान सलमान खान दो बार अपने फॉर्महाउस पर भी आए थे लेकिन लॉरेंस के निशानेबाजों से चूक गए.