मदुरै में आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमला

36

मदुरै  : तमिलनाडु के मदुरै में आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से हमला किया. इसकी जानकारी सहायक आयुक्त शनमुगम ने दी. उन्होंने बताया, मदुरै में आरएसएस के एक सदस्य के घर पर पेट्रोल बम फेंके गए. उन्होंने बताया, तीन पेट्रोल बम फेंके गए और हम इस संबंध में जांच कर रहे हैं. हमला में कोई घायल नहीं हुए हैं.

आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर पेट्रोल बम से हमले की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें हमलावर को साफ-साफ बम फेंकते देखा जा सकता है. हमलावर दूर से भागते हुए आता है और आरएसएस कार्यकर्ता के घर पर एक के बाद एक तीन पेट्रोल बम फेंकता है. सीसीटीवी कैमरे में समय 24 सितंबर को रात 7:35 के आस-पास का समय दिख रहा है. बम फेंकने के बाद हमलावर अपने साथी के साथ बाइक में बैठकर फरार हो जाता है. उस समय में सड़क पर कई लोग नजर आ रहे हैं.