अकलतरा//
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस जो पूरे देश में बाल दिवस के रूप में मनाते हैं इस अवसर पर श्री ऋषभ विद्योदय महाविद्यालय बनाहिल में नेहरू जी जो बच्चों से विशेष प्रेम रखते थे इस अवसर पर आनंद मेला का आयोजन किया गया इस अवसर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू सिंह सदस्य छत्तीसगढ़ भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्याणी साहू पूर्व जिला पंचायत सदस्य जिला जांजगीर चांपा छत्तीसगढ़ के द्वारा बाल मेला में सीता काटकर कार्यक्रम शुभारंभ किया गया महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं द्वारा विभिन्न प्रकार से व्यंजनों का व्यवस्थित तरीके से इंस्टॉल लगाकर गरमा गरम चीजों का विक्रय किया गया कार्यक्रम का आनंद लेने हेतु समीपस्थ ग्राम पकरिया झूलन झलमला बनाहिल नरियारा और आसपास के गणमान्य नागरिकों बच्चे और महिलाओं ने मेला में पहुंचकर सामान खरीद कर उत्साह वर्धन किए पूरे मेले में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने लगभग 26 स्टाल लगाकर पावभाजी, गुपचुप, चाट, आईसक्रीम और भी कई प्रकार से वस्तुओं का विक्रय कर मेला का आनंद लिया पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के कार्यक्रम में नेहरू जी को याद करते हुए देश के विकास में अनेक योगदान को याद करके उनके सिद्धांतों का अनुकरण कर देश व समाज के विकास में यथासंभव योगदान देने हेतु आग्रह किया गया पूरे मेले में सभी विद्यार्थियों का आए हुए अतिथियों व ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए व्यंजन इंस्टॉल में सामान खरीद कर उनका उत्साहवर्धन करते हुए भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करने हेतु सुझाव दिए कार्यक्रम के अंत में पूरे स्टॉल में विक्रय किए सामानों का हिसाब लगाकर प्रथम द्वितीय विजेताओं का चयन किया गया जिसमें प्रथम स्थान राजेश कैवर्त्य, योगिता कैवर्त्य, गोकुल कश्यप द्वितीय स्थान रेशमा लहरे, संगीता निर्मलकर, मायावती, मनीषा कश्यप, विनय निषाद, अंजलि निराला, तथा तृतीय स्थान में डिंपल कौशिक, सेजल गौतम, मानसी अजय, कविता साहू, अंकिता यादव, राजरानी जांगड़े को मिला कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही कार्यक्रम के अंत में श्री ऋषभ शिक्षा समिति के संरक्षक डॉ जे. के.जैन, सचिव श्री जी अंकित जैन व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रीमती तृप्ति शुक्ला जी के द्वारा इस आयोजन के लिए सभी प्राध्यापकों, कर्मचारियों, विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए, भविष्य में महाविद्यालय में इस तरह के आयोजनों में अपनी सक्रिय योगदान देने हेतु सुझाव दिए कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर राहुल सिंह जी के द्वारा विभिन्न प्रकार के मनमोहक खेल कराकर उपस्थित व्यक्तियों का मनोरंजन किये। आज के इस कार्यक्रम में सभी प्राध्यापक गण अशोक पाण्डेय, हंसराज, सुनीता पाण्डेय, ओमप्रकाश सोनी, होरीलाल, श्री धु्रव, श्री संचीव कुमार चौहान, संध्या सिंह, शारदा शर्मा, गायत्री यादव, दुर्गा टण्डन, सेजल, रश्मि मरकाम, कृष्णकांत चंद्राकर, जागृता पाण्डेय, सुनीता पाण्डेय, जागृती साहू, मनीष गंधर्व, आकाश दास, नीरज कुमार, बृजनंदन पटेल, द्वाशराम व छात्र/छात्रा उपस्थित रहे।
