नारायणपुर, 21 दिसम्बर 2022 : छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा 30 दिसम्बर को मध्यान्ह 12 बजे जिला पंचायत नारायणपुर के सभागार में शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रभावों के आंकलन तथा इन्हें और बेहतर बनाने कृषकों एवं जिला अधिकारियों के साथ चर्चा निर्धारित की गई है।
उक्त बैठक में परिषद के छत्तीसगढ़ राज्य कृषक कल्याण परिषद सदस्य जानकीराम सेठिया भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में केवल आमंत्रित अधिकारीगण एवं कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन और रेशम पालन से संबंधित एक-एक प्रगतिशील कृषक ही उपस्थित रहेंगे।