कर्नाटक में मवेशी ले जा रहे मुस्लिम व्यापारी की पीट-पीटकर हत्या

56

रामनगर : कर्नाटक के रामनगर जिले में एक मुस्लिम व्यापारी की कथित गौ रक्षकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार (1 अप्रैल) की है. मृतक की पहचान इदरीश पाशा के रूप में हुई है. मामले में पुलिस ने इदरीश के परिजनों की तहरीर पर मुख्य संदिग्ध पुनीत केरेहल्ली समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रामनगर के सतनौर में मवेशियों का व्यापार करने वाले इदरीश पाशा शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया था. बाद में पाशा के परिजनों ने शव को लेकर प्रदर्शन किया और गो रक्षक पुनीत केरेहल्ली व अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पाशा के परिवार ने आरोप लगाया कि पुनीत ने 2 लाख रुपये की मांग की थी और न देने पर हत्या करने को कहा था.

वहीँ, पुलिस एफआईआर के मुताबिक, गोरक्षकों के समूह ने मवेशियों से भरे पाशा के वाहन को रोक लिया था. इस दौरान पाशा ने बताया कि उसने मवेशियों को स्थानीय बाजार से खरीदा था और उसके पास दस्तावेज भी हैं. बावजूद इसके पाशा के साथ गाली-गलौज की गई और कहा गया कि पाकिस्तान चले जाओ. बाद में पाशा का पीछा कर उसके साथ मारपीट की गई, जिसमें उसके साथ मारपीट की गई और जिसमें वह गंभीर घायल हो गया और उसकी मौत हो गई. हत्या के बाद इदरीश पाशा के परिजन और स्थानीय लोग घटना स्थल पर इकठ्ठा हो गए जिसके चलते वहां तनाव फैल गया. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत कराया. पुलिस परिजनों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गई.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही 343 (गलत तरीके से रोकना) और 504 (शांति भंग के लिए जानबूझकर अपमान करना) धारा भी लगाई गई है.