टीवी अभिनेत्री तुनिषा केस में आरोपी शीजान को 14 दिन की कस्टडी,मुंबई की वसई कोर्ट का आदेश

51

मुंबई : टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में आज मुंबई कोर्ट में शीजान की पेशी हुई। जहां वसई कोर्ट ने आरोपी शीजान को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी का आदेश दिया है। इससे पहले कोर्ट ने 28 दिसंबर को शीजान को दो दिन यानी 30 दिसंबर तक पुलिस कस्टडी में भेजा था। इसके बाद पुलिस को एक दिन की कस्टडी और मिली थी। इसकी मियाद आज खत्म हो रही है, लिहाजा पुलिस उसे कोर्ट में पेश करेगी।

गुड़घेला नाला से सिंद्यत सड़क निर्माण की जांच शुरू

बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले शीजान और तुनिषा के बीच तीखी बहस हुई थी। समाचार एजेंसी ANI के अनुसार वालिव पुलिस के हाथों दोनों की बहस का एक CCTV फुटेज मिला है, जो तुनिषा की मौत से कुछ समय पहले का है। हालांकि, अभी तक इस बहस के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर शीजान पर गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था, “शीजान तुनिषा का मानसिक और आर्थिक शोषण करता था। शीजान की बहन फलकनाज, तुनिषा को दरगाह ले जाती थी। शीजान तुनिषा से मंहगे-मंहगे गिफ्ट मंगाता था।” एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने 24 दिसंबर को शो के सेट पर फांसी लगाई थी।

कोरबा// बीवी से बात करता था पड़ोसी… पति के मना करने पर पड़ा भारी…वही..घर के तरफ घूर घूर कर देखना युवक व महिला को पड़ा भारी

इधर, पुलिस ने तुनिषा शर्मा सुसाइड केस में गिरफ्तार शीजान मोहम्मद खान की एक सीक्रेट गर्लफ्रेंड का खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है कि उन्होंने शीजान की सीक्रेट गर्लफ्रेंड का पता लगा लिया है। अभी तक उससे पूछताछ नहीं की है। पुलिस अब एंजाइटी के मुद्दे पर तुनिषा शर्मा के परिवार से पूछताछ करेगी। वहीं तुनिषा की मां विनीता शर्मा का बयान दोबारा लिया जाएगा।

वनिता ने यह भी कहा था कि जब तुनिषा ने शीजान से उसके सीक्रेट गर्लफ्रेंड के बारे में सवाल किया तो उसने सेट पर ही तुनिषा को थप्पड़ मार दिया था। इधर, केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले गुरुवार को तुनिषा की मां से मुलाकात के बाद कहा कि तुनिषा की मां ने उन्हें बताया था कि शीजान ने तुनिषा को तीन महीने से ट्रैप करके रखा था। वो तुनिषा को उर्दू भी सिखाता था।

तुनिषा सुसाइड केस में लव जिहाद के बाद ड्रग्स का एंगल भी जुड़ता नजर आ रहा है। एजेंसी के मुताबिक, तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया है कि शीजान ड्रग्स लेता था। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि शीजान कब से ड्रग्स ले रहा था, इसकी उन्हें जानकारी नहीं है।

गौरतलब है कि टीवी एक्ट्रेस तुनिषा ने 24 दिसंबर को शूटिंग के सेट पर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। तुनिषा के खुदकुशी करने के कुछ ही घंटे के बाद उनकी मां की शिकायत पर उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। शीजान पर खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कर चार दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया था। बुधवार को कोर्ट ने पुलिस हिरासत दो दिन के लिए और बढ़ा दी है। बता दें कि, शीजान और तुनिषा करीब 4 महीने से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। एक्ट्रेस की सुसाइड वाली घटना से 15 दिन पहले ही दोनों का ब्रेकअप हो गया था।