भेंट-मुलाकात : चिल्हाटी, खुज्जी विधानसभा : चंद्रकला लाडे झिटिया निवासी हैं…

21

रायपुर 16 नवंबर 2022 : चंद्रकला लाडे झिटिया निवासी हैं। उसने बताया कि तेंदूपत्ता तोड़े हैं। 620 पुडा तोड़ाई किये हैं। खाते में कम पैसा आया है, मुख्यमंत्री ने कहा कि ये तो कम है। डीएफओ को कहा कि अभी चेक करिए और बताइए किन गांवों में तेंदूपत्ता का कितना भुगतान हुआ है।

अभी मैं मंच में हूँ। कार्यक्रम के अंत तक जानकारी दीजिये। संग्राहक गरीबहा ने बताया कि मेरा तेंदूपत्ता का पैसा नहीं आया है।

उसने बताया कि मेरे गांव के 2 लोगों का भुगतान नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने तेंदूपत्ता तोड़ा है पर पैसा नहीं आया है। इसकी जानकारी दें। जांच होगी और सबको पैसा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने वन विभाग के अधिकारियों पर गंभीर नाराजगी जाहिर की और मौके पर ही कारण पूछा। वन विभाग के अधिकारी ने विस्तार से भुगतान की जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हर साल के भुगतान का आंकड़ा बताइए। इस पर अधिकारी ने जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि खाते में गड़बड़ी हो सकती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसमें दो बातें हैं। कुछ आंशिक भुगतान है कुछ नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 8 दिन में रिपोर्ट दीजिये, जांच करें। यह गरीबों का मामला है। गंभीर मामला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं जहां भी गया, सभी तेंदूपत्ता संग्राहकों को पूरी राशि मिली है। रिपोर्ट दीजिये, दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।