जिले के निर्धारित 24 केन्द्रों में दो पालियों में परीक्षा आयोजित होगी
महासमुंद 9 फ़रवरी 2023 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारम्भिक परीक्षा 2022 रविवार 12 फरवरी 2023 को आयोजित होगा। जिले के निर्धारित 24 परीक्षा केन्द्रों में यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। जिसमें पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक जनरल स्टडी का पर्चा होगा। दूसरी पाली में अपराह्न 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक एप्टीट्यूड का पर्चा आयोजित किया जाएगा। पीएससी में इस बार 6151 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर ने परीक्षा के सुचारू एवं निर्विघ्न रूप से संचालन के लिए निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश परीक्षा तथा उत्तरशीट में दिए गए फोटो एवं हस्ताक्षर का मिलान हेतु उड़नदस्ता दल गठित किया गया है।
इनमें परीक्षा केन्द्र 1401-1403 के लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन अभियंता आनंदराम ध्रुव एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मंजूलता बाज, परीक्षा केन्द्र 1404-1406 के लिए सहायक जिला आबकारी अधिकारी निधिष कोष्टी एवं पटेवा के थाना प्रभारी गोपाल धुर्वे, परीक्षा केन्द्र 1407-1409 के लिए उप संचालक कृषि एफ.आर. कश्यप एवं निरीक्षक थाना प्रभारी तुमगांव इंद्रभूषण सिंह, परीक्षा केन्द्र 1410-1412 के लिए खाद्य अधिकारी अजय यादव एवं निरीक्षक अजाक महासमुंद अशोक वैष्णव को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार परीक्षा केन्द्र 1413 व 1420-1421 के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मीता मुखर्जी एवं उप पुलिस अधीक्षक यातायात राजेश देवांगन, परीक्षा केन्द्र 1414-1416 व 1424 के लिए उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. आर.एच. पाण्डेय एवं निरीक्षक पुलिस कार्यालय महासमुंद रामअवतार पटेल, परीक्षा केन्द्र 1417 एवं 1418 के लिए कार्यपालन अभियंता जल संसाधन पी.आर. विश्वकर्मा एवं उप पुलिस अधीक्षक अजाक महासमुंद अजय शंकर त्रिपाठी तथा परीक्षा केन्द्र 1419 व 1422-1423 के लिए परियोजना अधिकारी मनरेगा जिला पंचायत एस. लकड़ा एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी सुगरिमा दादर को उड़नदस्ता नियुक्त किया गया है।