लुधियाना : नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने लुधियाना कोर्ट बम विस्फोट मामले में आज यानी शुक्रवार (20 जनवरी) को पंजाब में दो जगहों पर छापा मारा। इस छापेमारी में NIA ने 10,16,000 रुपए की नकदी, मोबाइल फोन, सिम कार्ड और आपत्तिजनक सामग्री वाली डायरी जब्त करने का दावा किया है।
यह भी पढ़ें :-कर्नाटक : बीजेपी नेता प्रवीण नेतारू मर्डर केस में NIA की कार्रवाई, PFI के 20 सदस्यों के खिलाफ चार्जशीट दायर की
23 दिसंबर 2021 को लुधियाना कोर्ट में बम विस्फोट हुआ था। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और छह लोग घायल हो गए थे। इस मामले में NIA ने 02 दिसंबर 2022 को आतंकवादी हरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया था।