जांजगीर-चांपा
कोरबा से सटे जांजगीर-चांपा जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का खुलासा किया है इस मामले में 6 युवती और 3 पुरुष गिरफ्तार किए गए। आरोपियों में दो युवतियां कोरबा जिले की बताई गई है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि पिसौद और लक्षणपुर में सेक्स रैकेट का संचालन काफी समय से किया जा रहा था। लगातार इस बारे में शिकायतें मिल रही थी। ऐसी एक सूचना पर पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की और महिलाओं व पुरुषों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा।
मौके से कई सामग्री जप्त किए गए हैं। अनैतिक गतिविधियों के मामले में अपराध दर्ज कर आगे कार्रवाई की जा रही है।