Korba// कोरबा वनमंडल के क्षेत्रो में पहुँचा हाथियों का दल..शहर के नजदीक,भिलाईखुर्द…पढ़े पूरी खबर

148

कोरबा।

जंगल-जंगल घूम रहा हाथियों का दल कोरबा शहर के नजदीक लगे इलाके में रात से मौजूद है। जंगल के रास्ते से चहल कदमी कर रहे हैं। हाथियों के लगभग 6 से 7 की संख्या में इन्हें सर्वमङ्गला मंदिर के निकट ग्राम सोनपुरी, जटराज,बरबसपुर से लगे भिलाई खुर्द निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग में नदी के आसपास देखा गया है।

रात में इनके दल को ग्राम सोनपुरी सर्वमङ्गला मार्ग पार करते लोगों ने देखा और वीडियो भी बनाया। नगर पालिक निगम क्षेत्र से लगे इलाके में हाथियों को देखे जाने से लोगों में कौतूहल के साथ दहशत का भी आलम है।

कोरबा-चाम्पा मार्ग में शहर के नजदीक, भिलाईखुर्द, बरबसपुर हसदेव नदी में रात से इन्होंर डेरा डाला है। इलाक़ा कोरबा वन मंडल में शामिल है।