कवर्धा : मंत्री मोहम्मद अकबर ने राजानवागांव के शिविर में 447 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण

29

कवर्धा : प्रदेश के वन, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान बोड़ला विकासखंड के ग्राम राजानवांगांव में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मंत्री अकबर ग्राम राजनावागांव में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में 18 ग्राम पंचायतों के लगभग 447 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया।

मंत्री अकबर ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश के सभी परिवारों को राशन कार्ड बनाकर दिया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में परिवार बढ़ने और विवाह के बाद परिवार से जो अलग हो रहे है ऐसे परिवारों को भी छत्तीसगढ़ सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़कर उनके लिए योजना के तहत राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि परिवार से अलग हो रहे लोगों को वर्तमान में शासन की योजना से जोड़ने के लिए निर्णय लिया है। अब उसी निर्णय के आधार पर ऐसे लोगों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर नीलकंठ चंद्रवंशी, बोड़ला जनपद अध्यक्ष मती अमिता प्रभाती मरकाम, उपाध्यक्ष सनत जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार पटेल, कृष उपज मंडी के अध्यक्ष नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष चोवा साहू, रामचरण पटेल, कृषणा साहू, शरद बंगाली, जनपद सदस्य जयचंद वर्मा, अमर सिंह, परमेश्वर मानिकपुरी एवं संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

447 हितग्राहियों को किया नवीन राशन कार्ड वितरण

मंत्री अकबर ने ग्राम राजानवागांव में आयोजित नवीन राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में लगभग 447 हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड वितरित किया। उन्होंने ग्राम राजानवागांव में आयोजित राशन कार्ड वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत बाघुटोला के 31, भालुचुवा के 11, बरहट्ठी के 11, छपरी के 18, चिखली के 16, कटगों के 10, राजानवागांव के 28, रौचन के 11, ढोंगईटोला के 41, लाटा के 6, चौरा के 8, मजगांव के 15, रेंगाखार खुर्द के 13, समनापुर के 96, सिघनपुरी के 14, बरपेलाटोला के 61, अमलीडीह के 57 कुल 447 हितग्राहियों को नवीन राशनकार्ड वितरण किया गया।

राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा- अकबर

वन, परिवहन, आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने आज राजानवागांव में नवीन राशन कार्ड लेने आए परिवार को बताया कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है। विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर को कबीरधाम जिले के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा नए राशन कार्ड की मांग के संबंध में अधिकांश आवेदन प्राप्त होते थे। उन्होने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर महोबे को सभी आवेदनों की जांच करने तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए। सत्यापन में यह बात सामने आई की इनमें से अधिकाशं आवेदक विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए है और वह अपने परिवार के लिए सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या का ठोस समाधान करने चाहते थे।

कैबिनेट मंत्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के माध्यम से आवेदन लिए गए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा था कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन कराएं और प्रात्र हितग्राहियों को इस योजना के अनुरूप जोड़ते हुए लाभ दें।