रायपुर : न्यू इयर में किया हुड़दंग तो पड़ेगा भारी…. 45 पेट्रोलिंग टीमें अलर्ट पर

27

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शाम होते ही नए साल की खुमारी दिखने लगी है। दर्जनों होटल्स, क्लब में DJ के शोर के बीच न्यू ईयर पार्टी आयोजित हो रही हैं। इस बीच हुड़दंग और यंगस्टर्स के ग्रुप्स के बीच झगड़े का रिस्क भी रहता है। इसके लिए रायपुर पुलिस ने अपनी तैनाती बढ़ा दी है। रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने बताया कि ऐसी किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

चार साल में लोगों की आय में वृद्धि, स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण और संस्कृति के संरक्षण के क्षेत्र में हुए कार्य : CM भूपेश बघेल

SSP ने ड्रिंक एंड ड्राइव केसेस पर कार्रवाई करने को कहा है। रायपुर के 20 चौराहों पर पुलिस की स्पेशल चेकिंग होगी। इनमें तेलीबांधा थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, श्री राम मंदिर के सामने और एनआईटी के सामने की सड़कें शामिल हैं। इन सभी जगहों पर पुलिस ब्रीद एनेलाइजर मशीन से लोगों का टेस्ट करेगी। पीकर ड्राइव करने वालों पर 10 हजार का फाइन लगाया जाएगा।

पिछले दिनों 23 शराबी वाहन चालकों पर कार्रवाई कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया। प्रत्येक को 10 हजार का जुर्माना देना पड़ा है। इस तरह से करीब 2 लाख 30 हजार रुपए का फाइन देना पड़ा है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं, इससे खुद की जान जाने का रिस्क होता है और दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं।

नए साल के जश्न के बीच कई जगहों से झगड़े या विवाद की खबरें आती हैं। ऐसे मामलों से निपटने के लिए 45 टीमों को काम पर लगाया गया है। ये शहर के प्रमुख इलाकों में पेट्रोलिंग करेंगी खबर मिलते ही फौरन मौके पर पहुंचेंगी। हुल्लड़ करने वालों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए हैं।

रात के 12 बजकर 30 मिनट तक सभी आयोजकों को अपने आयोजन बंद करने होंगे। इसके निर्देश पहले से ही कलेक्टर ने जारी कर रखें हैं। SSP ने भी पेट्रोलिंग टीमों को रात के वक्त कार्यक्रम बंद करवाने के निर्देश दिए हैं। रायपुर पुलिस सोशल मीडिया पर नए साल के जश्न के बीच वीडियो के जरिए जागरुकता का अभियान चला रही है।