अडानी ग्रुप में तेजी से कम हो रही भारतीय जीवन बीमा निगम की कमाई, 10 दिन में उड़ गए 30000 करोड़ रुपये

46

नई दिल्ली : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी कि LIC का अडानी ग्रुप में निवेश से होने वाला मुनाफा लगातार कम हो रहा है. इसकी वजह अडानी ग्रुप के शेयरों का नीचे गिरना है. LIC का अडानी के 7 स्टॉक्स में निवेश है. लेकिन LIC ने अडानी ग्रुप के 4 स्टॉक्स में मुख्य रूप से निवेश किया है. ये निवेश 24000 करोड़ रुपया है. ये स्टॉक्स हैं अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन. ये देखते हुए कि एलआईसी ने दिसंबर 2022 के बाद अडानी के इन चार शेयरों में अपनी हिस्सेदारी नहीं घटाई है, वर्तमान मार्केट कीमतों के आधार पर इस निवेश का मूल्यांकन 27000 करोड़ रुपया है.

बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम का निवेश से होने वाला लाभ तेजी से कम हो रही है क्योंकि अडानी ग्रुप के स्टॉक रोजाना ही नीचे गिरते जा रहे हैं. इसका असर LIC को मिलने वाले फायदे पर हो रहा है.

LIC ने अडानी ग्रुप की जिन फर्मों में निवेश किया है वे हैं- अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी टोटल गैस, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन.

बिजनेस टुडे की रिसर्च ने इन चार शेयरों के औसत अधिग्रहण मूल्य और मौजूदा बाजार मूल्य को ध्यान में रखकर यह हिसाब लगाया है.