धमतरी, 04 जनवरी 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा आगामी 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि आगामी 31 जनवरी निर्धारित की गई है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि कक्षा पांचवी में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जिनकी जन्मतिथि 01 मई 2011 से 30 अप्रैल 2013 के बीच है, वे इसके लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि प्रवेश के इच्छुक परीक्षार्थी ऑनलाइन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in और navodaya.gov.in/nvs/en/Admission-JNVST/JNVST-Class/ के माध्यम से कर सकते हैं।
इस संबंध में सभी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल समन्वयक, प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल के प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया है कि वे कक्षा पांचवीं में अध्ययनरत शत-प्रतिशत विद्यार्थियों द्वारा आवेदन भराने की कार्रवाई करें तथा चयन परीक्षा में शामिल होने के महत्व को विस्तार से समझाएं। साथ ही चयन परीक्षा की तैयारी कराना भी सुनिश्चित किया जाए।