गरियाबंद में पेड़ पर फंदे से लटकती मिली प्रेमी-जोड़े की लाश…पुलिस जांच में जुटी

31

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में प्रेमी-जोड़े की फांसी पर लटकती लाश मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग था। साईं मंदिर से लगे चितवा डोंगरी के पेड़ पर दोनों लाश फंदे से लटकती पाई गई है। दोनों के मुंह से खून भी बह रहा था। इसलिए गरियाबंद में पेड़ पर फंदे से लटकती मिली प्रेमी-जोड़े की लाश…पुलिस जांच में जुटी कर रही है।

यह भी पढ़ें :-कोरबा// बिजली विभाग की उदासीनता उजागर…मेंटनेंस के नाम पर बार बार काट रहे बिजली…उपभोक्ता हो रहे परेशान…पढ़े पूरी खबर

दोनों की उम्र 14 से 15 वर्ष बताई जा रही है। लाश करीब 24 घंटे पुरानी होने का अनुमान है। दोनों आमदीपारा के रहने वाले थे। वहां से गुजर रहे गांव वालों ने दोनों की लाश देखी फिर तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

गरियाबंद कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है। दोनों के मुंह और नाक से खून बह रहा था, जिससे अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों को मार कर टांग दिया गया होगा। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। जल्द इस मामले का खुलासा होगा।

यह भी पढ़ें :-बलौदाबाजार : शिक्षक भर्ती परीक्षा 10 जून को,14 परीक्षा केंद्र निर्धारित