रायपुर । राजधानी में छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव एवं कार्यक्रम संयोजक व मिडिया प्रभारी पंकज विश्वकर्मा ने छत्तीसगढ दशहरा उत्सव 2022 के मुख्य कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा बताई। विगत 14 वर्षों से आयोजित होने वाले इस पारंपरिक रावण दहन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का यह 15वाँ वर्ष है। कुछ ही समय में इस आयोजन में राजधानी में अपनी विशिष्ट पहचान और पारम्परिक शैली को बनाये रखते हुए अपने को स्थापित किया है।
पत्रकार वार्ता में पार्षद सतनाम पनाग, अश्वनी राजपूत एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप साहू ने बताया कि रावण दहन के उपरांत आयोजित होने वाले लोक पारम्परिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम जो कि छत्तीसगढ़ की आत्मा के साथ पारम्परिक लोक कला को हमर माटी से जुड़े लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है जो कि न सिर्फ आमजनों को बांधे रखता है बल्कि अपने गांव-गौठान को जीवंत कर देता है।
पारम्परिक रामलीला का मंचन भी स्थानीय एवं आस-पास के गांवों से ठेठ छत्तीसगढ़ी गंवई अंदाज में कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया जाता है, जो हमारी लोक कला पंडवानी शैली में प्रदर्शित की जाती है। इस वर्ष दशानन की प्रतिमा की ऊँचाई 50 फिट रखते हुए कुम्भकरण एवं मेघनाथ के प्रतिमाओं की ऊँचाई 30 फिट रखी जा रही हैं। WRS एवं रावणभांठा के बाद राजधानी का यह तीसरा सबसे बड़ा आयोजन बन गया है। कोरोना काल के बाद 2022 के इस उत्सव में मुख्य आकर्षण आतिशवाजी में कलकत्ता की इलेक्ट्रॉनिक आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम में रामलीला पुष्पांजलि मानस मंडली सोनपैरी के साथ छत्तीसगढ़ के सबसे प्रसिद्ध लोक कला मंच द्वारा छत्तीसगढ़ी भाखा में चंदैनी गोंदा की प्रस्तुति की जायेगी, अन्य जगहों पर जहां सिर्फ रामलीला एवं रावण दहन का ही आयोजन किया जाता है। यहाँ पर रामलीला, रावण दहन के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है। रातभर लगभग 20 हजार से ज्यादा दर्शक इस कार्यक्रम का आनंद लेते हैं।
समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव द्वारा बताया गया कि समस्त राजनैतिक दलों के साथियों के साथ बगैर किसी मतभेद, साम्प्रदायिक सौहाद्र एवं राजनैतिक शुचिता के साथ आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में अतिथिगण छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ राजनेता बृजमोहन अग्रवाल, विधायक रायपुर दक्षिण, एजाज ढेबर, महापोर, रायपुर नगर निगम, विकास उपाध्याय, विधायक, रायपुर पश्चिम, प्रमोद दुबे, सभापति, रायपुर नगर निगम पार्षदगण श्रीकुमार मेनन, सतनाम पनाग, समीर अख्तर, अमित दास, सरिता वर्मा, सावित्री जगमोहन साहू, चन्द्रपाल धनगर, गिरिश दुबे, शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी एवं कार्यक्रम अध्यक्षा निशा देवेन्द्र यादव द्वारा साथ ही दूसरे चरण के सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्यअतिथि सुशील सन्नी अग्रवाल, छ.ग भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल कैबिनेट मंत्री दर्जा होंगे।
रावण दहन 2022 के इस विशाल आयोजन में अलग अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियों को विभक्त किया गया है जिससे कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो सके। कार्यक्रम के सभी समितियों का मार्ग दर्शन छत्तीसगढ़ नगर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष एवं सचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी देवेन्द्र यादव के साथ मिडिया एवं मंच की मुख्य जिम्मेदारी पंकज विश्वकर्मा एवं नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस उपाध्यक्ष महितोष साहू, कार्यकारी अध्यक्ष गोविन्दा साहू, झुमुक निषाद, भागवत यादव,
सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं आतिशबाजी के लिए कार्यक्रम संयोजक तामेश्वर गजेन्द्र, जय प्रकाश साहू, दिलीप साहू, उपाध्यक्ष के के. साहू दया नेताम, हेमू डेकाटे के साथ अतिथि सत्कार एवं मंच व्यवस्था देवराज चौहान, कोषाध्यक्ष सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए सोनू पाण्डे, द्रोण साहू व रोहित साहू द्वारा निर्वहन किया जा रहा है। कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए गठित सभी समितियों का मार्ग दर्शन एवं सलाहकार के तौर पर अश्वनी राजपूत, एन. के. पटेल, जीतू भारती, प्रदीप साहू, विजय धनगर, सुदर्शन जैन आदि के द्वारा किया जा रहा है।