रायपुर : रायपुर में एक दिवसीय नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ के बैनर तले आज 28 अप्रेल 2023 को आयोजित किया गया है।
जिसमे नि:शुल्क चालक, परिचालको यातयात संबंधित लोगो के स्वास्थ्य की जांच जिसमे ईसीजी से लेकर रक्त संबंधित बीमारियों की जांच किया जा रहा। तथा निःशुल्क दवाईयों का वितरण किया जा रहा हैं।
नि:शुल्क विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आश्रम लायन्स वृद्घाश्रम श्याम नगर रायपुर में रखा गया है ।