शिवपुरी।
मध्यप्रदेश के गंजबासौदा विधानसभा से बीजेपी विधायक लीना जैन की कार डिवाडर से टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में उनकी मां की मौत हो गई। वहीं कई लोगों को चोट आई है। उनका इलाज जारी है। घटना बागरोद क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, विधायक और उनके परिजन कहीं जा रहे थे, तभी उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में गंभीर घायल विधायक की माताजी को विदिशा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। वहीं कई अन्य लोगों को भी चोटें आईं हैं। बताया जा रहा है कि विधायक भी जख्मी हुई हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।