बिहार : अब मां-बेटी को खा गया आदमखोर बाघ? रात से लापता होने के बाद शिकार होने की आशंका

27

बिहार : पश्चिम चंपारण जिले में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के लोगों के लिए मौत का सबब बन चुके आदमखोर बाघ को मारने का आदेश जारी हो चुका है. लेकिन बाघ ने अपना हमला तेज कर दिया है. पिछले दो दिनों के अंदर बाघ ने दो लोगों को शिकार बनाया और अब एक मां-बेटी भी रात से गायब है. लोगों को शक है कि बाघ ने उनका शिकार कर लिया. स्थानीय लोगों में भय बढ़ गया है.

वीटीआर से निकलकर बीते 26 दिनों से रिहायशी इलाके में आतंक मचा रखा बाघ लोगों के अंदर खौफ पैदा कर चुका है. इधर गोवर्धन थाना क्षेत्र के बलुआ की रहने वाली सिमरिकी और बबीता देवी अचानक रात से गायब हैं. लोगों को शक है कि दोनों को बाघ ने अपना शिकार बना लिया. दोनों की खोज जारी है. इससे पहले बुधवार रात को बाघ ने एक बच्ची को घर में घुसकर शिकार बना लिया था जबकि ठीक उसके बाद शुक्रवार को शौच करने गये एक व्यक्ति को मार डाला था.

लोगों के लिए काल बनकर घूम रहा यह बाघ टाइगर रिजर्व से सटे गांवों के 7 लोगों को मार चुका है. इस आदमखोर बाघ की उम्र करीब साढ़े तीन वर्ष बतायी जा रही है. बाघ ने दो दिनों में 2 लोगों को अपना निवाला बनाया है. जबकि अब दो और शिकार की आशंका है.

वन विभाग की टीम पिछले 26 दिनों से इसे पकड़ने के लिए लगी है, लेकिन मौसम के अनुकूल नहीं होने और बाघ द्वारा लगातार चकमा देने के कारण सफलता नहीं मिल रही है. वन विभाग के करीब 400 कर्मी इस बाघ को पकड़ने के लिए पिछले 26 दिनो से जद्दोजहद कर रहे हैं.

अब तक नौ लोगों को मार चुका है यह बाघ

14 मई : चिउटाहा के जिमरी में राजकुमार (13) को मार डाला.

21 मई : चिउटाहा वनक्षेत्र के जिमरी में मु. पार्वती देवी को मार डाला.

15 जुलाई : हरनाटाड़ के बैरिया काला में धर्मराज महतो की मौत हो गयी.

12 सितंबर : हरनाटाड़ वनक्षेत्र के बैरिया काला निवासी गुलबंदी देवी को मार डाला.

21 सितंबर : हरनाटाड़ वनक्षेत्र के ही बरवा काला नीवासी रामप्रसाद उरांव को मार डाला.

5 अक्तूबर : रघिया वनक्षेत्र के सिगांही गांव में घर में घुस एक बच्ची बगड़ी कुमारी का बाघ ने मार डाला.

7 अक्तूबर : रघिया वनक्षेत्र के डुमरी चेकनाका के पास दे हरहिया सरेह में शौच के लिए गए संजय महतो कीको मार डाला.

8 अक्तूबर : गोवर्धन थाना क्षेत्र के बलुआ गांव निवासी मां-बेटी सिमरिकी व बबीता देवी को मारने की आशंका, दोनों अचानक गायब.

 

source by P.khabar