रोहतास : बिहार से एक दर्दनाक हादसे की जानकरी सामने आई है दरअसल, रोहतास में गुप्ताधाम जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलट गई। हादसा शुक्रवार सुबह 6 बजे हुआ। गाड़ी सीधे दुर्गावती नदी में जाकर गिरी। इस सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। जबकि, करीब 12 लोग घायल हो गए हैं। सभी काराकाट थाना क्षेत्र से पिकअप में सवार होकर गुप्ताधाम जा रहे थे।