नई दिल्ली : अंकिता भंडारी मर्डर केस में कोर्ट ने मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट की अनुमति दे दी है। उत्तराखंड की एक अदालत ने पुलकित आर्य से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दोनों टेस्ट कराने की सहमति ली, जिसके बाद कोर्ट ने पुलिस को इसकी मंजूरी दी। पुलकित आर्य की शर्तों के मुताबिक पूछे जाने वाले सवाल भी नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट में शामिल होंगे।