- अधिकारी-कर्मचारियों सहित मीटर रीडरों की ली बैठक
- बकाया राशि वसूली एवं डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन हेतु दिए मार्गदर्शन
कटघोरा//
कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र संजय पटेल के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता पीके कश्यप कार्यालय कार्यपालक निदेशक बिलासपुर क्षेत्र द्वारा बुधवार 19 अक्टूबर को बांगो उपसंभाग एवं कटघोरा उपसंभाग में कार्यालयीन कार्यों के निरीक्षण के साथ-साथ एतमानगर बांगो के 33/11केव्ही उपकेन्द्र का निरीक्षण किया एवं उपकेन्द्र संचालन संबंधी निर्देश दिए। उन्होनें अपने निरीक्षण के दौरान एतमानगर उपकेन्द्र को सुचारू रूप से विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हस्तांतरण के निर्देश दिए जो कि विगत निर्माण काल से ही उत्पादन कंपनी द्वारा संचालित किया जा रहा था। इस दौरान उत्पादन कंपनी के अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे।
दोनों उपसंभाग के निरीक्षण में उन्होंने कार्यरत मीटर रीडर एवं कर्मचारी/अधिकारियों की बैठक ली एवं त्रुटि रहित मीटर रीडिंग हेतु तथा प्रभावी बकाया राशि वसूली एवं डिफाल्टर उपभोक्ताओं के लाइन विच्छेदन हेतु विस्तृत मार्गदर्शन दिए। अपने अल्प प्रवास में उन्होंने कटघोरा उपसंभाग का भी औचक निरीक्षण कर सभी बिंदुओं पर प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान कटघोरा संचारण/संधारण संभाग छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी लिमिटेड के कार्यपालन यंत्री राजेश चौहान उनके साथ उपस्थित रहे एवं उनके निर्देशों को कड़ाई से पालन करने का सलाह दिए।