गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर….4 किलोमीटर तक घसीटा

25

गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में तेज रफ्तार कार की टक्कर लगने से एक बाइक कार के नीचे फंस गई। नशे में धुत ड्राइवर ने कार को रोकने की बजाय बाइक को करीब 4 किलोमीटर तक घसीटा। घटना बुधवार देर रात सेक्टर- 62 की है। कार के नीचे फंसी बाइक से चिंगारियां निकल रहीं थीं। अच्छा ये रहा कि इस हादसे में बाइक सवार को ज्यादा चोटें नहीं आईं। वे टक्कर के बाद दूर जा गिरे।

यह भी पढ़े :-विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. महंत ने कोहड़िया में बस स्टाॅप निर्माण का किया लोकार्पण, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम…

पीछे चलने वाले एक शख्स ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

रोहित और ऋतिक एक साथ बाइक पर ऑफिस से घर जा रहे थे। जब वे सेक्टर-62 से गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पहुंचे तो एक होंडा अमेज कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों बाइक से दूर जा गिरे। दोनों की जान बच गई। पीड़ित बोले- कार का ड्राइवर नशे में था और एक्सीडेंट के बाद और ज्यादा स्पीड में गाड़ी चलाने लगा।