कोरबा/कटघोरा :-
करद्योग वनमंडल के पसान परिक्षेत्र अंतर्गत कक्ष क्र. 198 बीजा डाड में कोयले के अवैध उत्खनन के मामले में डिटी रेंजर एवं बीट गार्ड को निलंबित किया गया हैं। जबकि उसी क्षेत्र से लगे .195 जिसके बीट प्रभारी कौशल द्विवेदी है, वहाँ भी परिपक्व वृक्षो को काटकर अवैध कोयले का उत्खनन किया जा रहा हैं ।
जांच की सुगबुगाहट पाकर अवैध उत्खनन कर रखे गए कोयले को आग लगाकर जला दिया गया हैं।
जिसके अवशेष मौके पर नजर आ रहे है, उड़न दस्ता प्रभारी धमेन्द्र चौहान की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही हैं। चूंकि श्री चौहान पूर्व में प्रभारी परिक्षेत्र अधिकारी पसान के पद पर काम चुके हैं, उनकी जिज्ञासा पुन: पसान परिक्षेत्र प्रभारी बनने की है।
कोयले की कमीशनखोरी, में श्री चौहान की भी सहभागिता हो सकती है, क्योंकि इनके द्वारा कुछ माह पूर्व ही पसान परिक्षेत्र श्री दहायत को सौंपा गया है, श्री चौहान कटघोरा में ही रहकर पुन: पदासीन होने का सपना संजोते हुए, गठजोड़ कर रहे है। उचित होगा श्री चौहान को अन्य वनमंडल में स्थानांतरित करना।
:- संवाददाता ने मौके का मुआयना कर उनके छायाचित्र संरक्षित करने के बाद ही जानकारी सार्वजनिक की ही-