Korba// युवा कांग्रेस द्वारा…बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर जी के जयंती पर आयोजित #WalkForDemocracy का आयोजन

176

कोरबा।

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी मार्गदर्शन एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस के आदेशानुसार, कोरबा जिला युवा कांग्रेस शहर एवं ग्रामीण द्वारा 14 अप्रैल को संध्या- 04 बजे घंटाघर से सुभाष चौक निहारिका से घंटाघर (वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी) कार्यक्रम आयेजित किया गया ,

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद जी एवं ज़िला कांग्रेस महामंत्री विकास सिंह जी उपस्थित हुए।

शहर ज़िलाध्यक्ष राकेश पंकज एवं ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जिसमें पूर्व पार्षद सीता राम चौहान , कुसुम द्विवेदी , एल्डरमैन आरिफ़ ख़ान , गीता गवैल , पार्षद राजेंद्र सूर्यवंशी , कटघोरा विधानसभा अध्यक्ष रहमान ख़ान , रूबी तिवारी , उपाध्यक्ष अंकित तिवारी , महासचिव विवेक श्रीवास , भारत मिश्रा, अंकित श्रीवास्तव बलेन्द्र सिंह , आशीष गुप्ता , प्रह्लाद साहू , गोपाल दास , अरविंद सिंह , पवन विश्वकर्मा , ब्रिज भूषण प्रसाद , कमलेश गर्ग , अजीत बरमन , सुनील निर्मलकार , अमित सिंह , ममता अग्रवाल , मधुर दास , आकाश प्रजापति , धना राम खड़े , संजीव कुजुर , सिमरन गुप्ता , रुपेश साहू , सुमेश भगत , अश्वनी पटेल , मार्शल यादव , पंचेराम आदित्य , सुभाष बघेल , किशन मीरी , पीयूष पांडेय , गोलू राठौर , सोनू गुप्ता , विकास केशरवानी , अमर जायसवाल , मेहल , विकास यादव , राहुल वर्मा , भूनेश्वर दुबे , सुजीत बरमन , मनीष आदित्य , हेमंत सहनी , रजत राठौर , गोलू , राकेश चौहान , संतोष , सुरेश देवांगन , राजेश यादव , कुलदीप राठौर सहित सैकडो युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।